नई दिल्ली| टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ हिमांशी खुराना दो दिन से बीमार चल रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया है। एक्ट्रेस की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। इससे पहले अफवाह उड़ रही थी कि हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मैनेजर ने फैन्स से अपील करते हुए कहा है कि वह अफवाह फैलानी बंद करें। हिमांशी की रिपोर्ट्स अभी तक नहीं आई है।
फरहान अख्तर का सिक्योरिटी गार्ड पाया गया कोरोना पॉजिटिव
हिमांशी की मैनेजर निधी लिखती हैं कि दो दिनों से हिमांशी अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट हो चुका है। रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में जो भी आता है हम आपके साथ शेयर करेंगे। हमारे परिवार और दोस्तों को मैसेज करना बंद करिए। सभी लोग सेफ रहिए। धन्यवाद।
बचपन में ‘क्यूट’ नजर आती थीं कैटरीना कैफ
हिमांशी खुराना अपने ब्वॉयफ्रेंड आसिम रियाज के साथ शूटिंग कर रही थीं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद लाइव चैट के जरिए से फैन्स को दी। एक्ट्रेस अपने इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अरिजीत सिंह ने इस गाने को आवाज दी है। बताते चलें कि शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन जबसे ऐसा हुआ है कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ज्यादातर लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही कई सीरियल्स की शूटिंग भी रोक दी गई है।