नई दिल्ली| हिमांशी खुराना और आसिम रियाज बिग बॉस 13 में काफी सुर्खियों में रहे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो में दोनों ने एक दूसरे से अपना प्यार भी जाहिर किया। बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों ने कई गानों में साथ काम किया है। लेकिन इसी बीच हिमांशी के कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं हिमांशी और आसिम का ब्रेकअप तो नहीं हो गया।
रणवीर सिंह ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा-सख्त लड़का, तो फैन्स ने लिए मज़े
दरअसल, हिमांशी ने पहले अपने गाने का एक वीडियो शेयर किया है जिसके लिरिक्स हैं ‘आय विल नेवर लव अगेन।’ इसके बाद हिमांशी ने कविताएं लिखी हैं- ‘चुप हूं मगर कमजोर नहीं।’ ‘हम जानते थे टूटेगा मगर वादा हसीन था।’
इसके बाद हिमांशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘सब बदल गए, अपना भी हक बनता है।’ वहीं आगे स्टोरी में लिखा, ‘सब ज्ञान देते हैं, तुम साथ देना।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले आसिम रियाज के फैन्स ने हिमांशी खुराना को ट्रोल किया था। वे नहीं चाहते कि आसिम और हिमांशी का कोई और म्यूजिक वीडियो आए।
वहीं, एक यूजर ने हिमांशी खुराना को फ्लॉप आंटी बुलाया था और कहा था कि उनसे सोशल मीडिया पर 10 मिलियन फॉलोअर्स तक तो अकेले होते नहीं है।
रणवीर सिंह ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा-सख्त लड़का, तो फैन्स ने लिए मज़े
आपको बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी लवस्टोरी और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर बात सामने आती हैं कि दोनों अलग हो गए हैं। लेकिन आसिम रियाज हमेशा फैन्स के साथ पोस्ट शेयर कर सफाई देते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बिग बॉस के दौरान से ही फैन्स इन्हें सोशल मीडिया पर Asimanshi के नाम से बुलाते हैं। दोनों की जोड़ी भी हिट है।