छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 सुर्खियों में हैं। बता दे शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता (Arunita) काफी पॉपुलर हैं और यही वजह है कि इंडियन आइडल के फिनाले से पहले दोनों को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। बता दे पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एल्बम सुरूर 2021 के पहले गाने के हिट होने के बाद हिमेश रेशमिया ने अपने नए गाने की अनाउंसमेंट की है।
आलिया भट्ट ने पहली बार शादी को लेकर की खुल कर बात, बोलीं
गाने का नाम है तेरे बगैर (Tere Bagairr) जिसे पवनदीप और अरुणिता ने गाया है। गाने में हिमेश ने म्यूजिक दिया है। गाना 23 जून को रिलीज होगा। हिमेश ने गाने की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘पवनदीप और अरुणिता का पहला गाना तेरे बगैर रिलीज हो रहा है जो मेरे एल्बम का है। गाना 23 जून को रिलीज होगा जिसके लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे थे। मूड दीवाना है, प्लीज अपना प्यार हमें दें।’ इसके साथ ही हिमेश ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह, पवनदीप और अरुणिता साथ नजर आ रहे हैं। हिमेश के इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सभी इस गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।