नई दिल्ली| बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बात की। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सलमान, सिद्धार्थ शुक्ला की टांग खींचते हुए कहते हैं, सिद्धार्थ जल्द ही शादी करने वाले हैं। उनकी शादी की डेट और टाइमिंग फिक्स हो गई है। सलमान की बात सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं और तभी हिना खान पूछती हैं, कौन है लड़की और कह हो रही है शादी?
सलमान कहते हैं, ‘बालिका वधू शो में सिद्धार्थ की शादी होने वाली है। हिना कहती हैं, मैं तो एक्साइटेड हो गई थी कि नए कपड़े बनवाएंगे, खूब डांस होगा। इसके बाद सलमान कहते हैं, तो तुम कर लो न शादी’।
आमिर खान की बेटी इरा के डिप्रेशन पर आया कंगना रनौत का रिएक्शन
हिना कहती है, ‘आप कर लो सर शादी। इसके बाद सलमान कहते हैं, मेरी शादी करने की उम्र निकल गई है। अरे भई नहीं करनी मुझे शादी। किसी की भी शादी की बात करो तो सब मेरी शादी पर आ जाते हैं’।
बता दें कि इन दिनों कलर्स चैनल पर सिद्धार्थ और प्रत्युषा बनर्जी का शो ‘बालिका वधू’ दोबारा टेलिकास्ट किया जा रहा है। आने वाले महाएपिसोड में सिद्धार्थ (शिवराज शेखर) और प्रत्युषा (आनंदी) की शादी होने वाली है।