हिना खान (Hina Khan) को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। हिना सोशल मीडिया पर हालांकि एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। हिना ने इस दौरान काफी मोटिवेशनल पोस्ट किए हैं। लेकिन तुछ दिन पहले उनके हार्ट ब्रेक टाइप पोस्ट से फैंस परेशान हो गए थे। अब हिना ने फिर नया पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि कुछ भी करने से पहले सोचो जरूर और आपका हर एक्शन आपके और अपनों के लिए सब बर्बाद कर सकता है।
दिमाग खराब होता है तो…
दरअसल, हिना (Hina Khan) ने एक रील को शेयर किया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिसमें बताया गया है कि कुछ भी करने से पहले सोचो। हिना ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘सेल्फ डिस्ट्रक्शन शुरू होता है नजरअंदाज, घमंड से। जब आपका दिमाग खराब होता है आप सलाह या सुझाव लेना बंद कर देते हैं।’
मलाइका अरोड़ा के पिता ने की सुसाइड, एक्ट्रेस के घर पहुंचे अरबाज़ खान
एक्ट्रेस (Hina Khan) ने फिर आगे लिखा, ‘आप विश्वास करो, आपको पता नहीं है इसलिए कुछ भी करने से पहले सोचो। आपका एक एक्शन आपके लिए और आपके चाहने वालों के लिए सब खराब कर सकता है। इसका उदारण आपको ऊपर दिख जाएगा वीडियो में कि कैसे एक गलत फैसले से सब खराब होता है। अपना मुंह खोलने से पहले हजार बार सोचो और याद रखना कि सिर्फ बेवकूफ को सब पता होता है।’
वर्कआउट कर किया मोटिवेट
बता दें कि इससे पहले हिना (Hina Khan) ने अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में हिना काफी हैवी वर्कआउट करती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए हिना ने लिखा था, हजार वजह हैं खुद को नीचे गिराने की हर दिन। लेकिन मैंने खुद से वादा किया है कि मैं अपने फ्यूचर को अच्छा रखूंगी। मैं कमिटिड हूं और क्या आप? ये वर्कआउट मैंने डॉक्टर की सलाह पर किए हैं। वो भी जब मेरे शरीर ने इसकी रजामंदी दी।