‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का इन दिनों मुश्किल वक्त चल रहा हैं। हिना थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस मुश्किल दौर में भी हिना अपने पोस्ट के जरिए लोगों को मोटिवेट और अपडेट करती रहती हैं। हिना की कीमोथेरेपी हो रही है। ऐसे में वो इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जानकारी देती रहती हैं। इसी तरह हिना ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी है। ये बीमारी कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट की वजह से हुई है।
हिना (Hina Khan) ने फैन्स से अपनी परेशानी को कम करने के बारे में सलाह मांगी है। उन्होंने इंस्टा के पोस्ट में लिखा- “मुझे म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है। हालांकि, मैं इसमें डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ नहीं कर रही हूं। इसे कैसे ठीक करना है, सब कुछ डॉक्टर्स बता रहे हैं। ऐसे में अगर आपमें से कोई इससे जूझ रहा है या फिर इसके इलाज के बारे में जानता है तो मुझे सलाह दे।” एक्ट्रेस ने आगे लिखा,”बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि मैं कुछ खा नहीं पा रही हूं। आप लोगों की दुआ मेरे बहुत काम आएगी। प्लीज मुझे बताएं।”
View this post on Instagram
लोग दे रहे हैं ये सलाह
हिना (Hina Khan) के इस पोस्ट पर फैन्स बहुत कमेंट कर रहे हैं और उन्हें कई तरह की सलाह दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने एक्ट्रेस को गले के दर्द को कम करने के लिए माउथवॉश का यूज करने के लिए कहा है। इसके अलावा लोगों ने उन्हें हाइड्रेटेड रहने में मदद करने के लिए नींबू का रस और दही का पानी जैसे बहुत सारे ड्रिंक पीने का सुझाव दिया है।
क्या है म्यूकोसाइटिस बीमारी?
म्यूकोसाइटिस, मुंह या आंत में सूजन और दर्द की समस्या है। ये बीमारी आमतौर पर कीमो लेने के लगभग 7-10 दिनों के बाद होना शुरू होती है। ज्यादातर इसमें मुंह के अंदर सूजन पैदा हो जाती है। इस बीमारी में इंसान की म्यूकस मेम्ब्रेन डैमेज हो जाती है। हालांकि सही इलाज मिलने पर ये बीमारी 10 से 15 दिनों में ठीक हो जाती है। एक्ट्रेस इतने मुश्किल दौर में भी काफी एक्टिव रहती है। हिना की पांच कीमोथेरेपी हो चुकी हैं। वहीं तीन अभी बाकी हैं।