लाइफ़स्टाइल डेस्क। ‘बिग बॉस 14’ में हिना खान बतौर सीनियर ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। हिना ना केवल कंटेस्टेंट्स को टास्क के दौरान परख रही हैं बल्कि अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस भी कर रही हैं। हिना खान हाल ही में टेलीकास्ट हुए ‘बिग बॉस 14’ के एपिसोड में काले रंग की ड्रेस में नजर आईं। हिना खान इस ड्रेस में बेहद क्यूट और ग्लैमरस लग रही थीं।
तस्वीर में हिना खान काले और सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ हिना ने अपने हेयरस्टाइल और मेकअप का जो कॉम्बिनेशन सेट किया है वो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
हिना ने लाइट मेकअप के साथ ड्रेस से मैच करता हुआ रिबन आधे बंधे हुए बालों के ऊपर बांधा हुआ है जो उन पर काफी सूट कर रहा है। हिना शो में एक से बढ़कर एक ड्रेसेज पहन रही हैं। जो उनके फैंस को पसंद भी आ रही हैं।
इससे पहले भी हिना की काले रंग की ड्रेस सुर्खियों में रही थी। खास बात है कि हिना की इस ड्रेस में नेट का ज्यादा काम किया गया था। हिना स्टाइल के मामले में ‘बिग बॉस’ में हमेशा से ही चर्चा में रही हैं। फिर चाहे जब वो शो के अंदर बतौर कंटेस्टेंट थीं या फिर अब जब वो सीनियर बनकर घर के अंदर गई हैं।