छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा पिता के निधन के बाद देसी गर्ल ने एक दिल को छू लेने वाला मैसेज भेजा था। हिना ने कहा कि पिता के खोने का दर्द क्या होता है ये बात प्रियंका से बखूबी समझती हैं। बता दे हिना ये सारी बातें ‘मिस मालिनी’ के एक इंटरव्यू के दौरान बताई है। ‘मिस मालिनी’ की रिपोर्ट के अनुसार, हिना ने कहा, मैं वास्तव में प्रियंका चोपड़ा को लाइक करती हूं। वह एक बिजनेस वुमन होने साथ एक व्यस्त एक्ट्रेंस हैं। वह इतनी बिजी होने के बावजूद भी वह छोटी-छोटी बातों पर बहुत बारिकी से ध्यान देती हैं।
जरीन खान की मां की हालत खराब, बोलीं उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत
उन्होंने बताया कि प्रियंका ने मुझे मेरे पिता के निधन के बाद एक टेक्स्ट मैसेज भेजा, जो काफी लंबा मैसेज था, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उसे केवल एक टेक्स्ट मैसेज कह देना गलत होगा क्योंकि वह एक दिल छू लेना वाला मैसेज था। जिसमें उन्होंने ‘मुझे खेद है, संवेदना’ और सब कुछ लिखा था। हिना ने आगे कहा, प्रियंका समझती है कि एक पिता को खोना का दर्द क्या होता है। उनका मैसेज वास्तव में बेहद खास और दिल को छू लेने वाला था।