Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिना ने बांधे बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा की तारीफों के पुल, बोलीं..

Hina tied the praise of Bollywood star Priyanka Chopra, spoke

Hina tied the praise of Bollywood star Priyanka Chopra, spoke

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा पिता के निधन के बाद देसी गर्ल ने एक दिल को छू लेने वाला मैसेज भेजा था। हिना ने कहा कि पिता के खोने का दर्द क्या होता है ये बात प्रियंका से बखूबी समझती हैं। बता दे हिना ये सारी बातें ‘मिस मालिनी’ के एक इंटरव्यू के दौरान बताई है। ‘मिस मालिनी’ की रिपोर्ट के अनुसार, हिना ने कहा, मैं वास्तव में प्रियंका चोपड़ा को लाइक करती हूं। वह एक बिजनेस वुमन होने साथ एक व्यस्त एक्ट्रेंस हैं। वह इतनी बिजी होने के बावजूद भी वह छोटी-छोटी बातों पर बहुत बारिकी से ध्यान देती हैं।

जरीन खान की मां की हालत खराब, बोलीं उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत

उन्होंने बताया कि प्रियंका ने मुझे मेरे पिता के निधन के बाद एक टेक्स्ट मैसेज भेजा, जो काफी लंबा मैसेज था, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उसे केवल एक टेक्स्ट मैसेज कह देना गलत होगा क्योंकि वह एक दिल छू लेना वाला मैसेज था। जिसमें उन्होंने ‘मुझे खेद है, संवेदना’ और सब कुछ लिखा था। हिना ने आगे कहा, प्रियंका समझती है कि एक पिता को खोना का दर्द क्या होता है। उनका मैसेज वास्तव में बेहद खास और दिल को छू लेने वाला था।

 

 

Exit mobile version