Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लू के प्रकोप से बचाएंगे रोचक हिंदी कार्टून

Heat

Heatwave

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू (Heatwave) के प्रकोप से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) ने एक विशेष योजना तैयार की है। जिसके तहत रोचक हिंदी कार्टून फिल्म, पोस्टर, पैम्फलेट और विनाइल बोर्ड के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा।

हीट वेव (Heatwave), आगजनी, वज्रपात जैसी आपदाओं से निपटने के लिए यह अभियान प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। विशेष रूप से तैयार की गई हिंदी कार्टून फिल्म लू (Heatwave)से बचें और बचाएं के जरिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सरल व मनोरंजक तरीके से सुरक्षा उपाय बताए जाएंगे।

प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में कार्यशालाएं आयोजित कर पोस्टर एवं पैम्फलेट के जरिए लोगों को लू (Heatwave)से बचाव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार संदेश साझा किए जाएंगे। जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे।

आपदा से बचाव के उपाय स्पष्ट रूप से बताए जाएंगे

सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, मॉल, सिनेमा हॉल आदि पर प्लेटफॉर्म चस्पा किए जाएंगे और वीडियो फिल्में चलाई जाएंगी। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत भवनों पर क्या करें, क्या न करें की जानकारी वाले विनाइल बोर्ड लगाए जाएंगे। जिनमें हीट वेव, अग्निकांड, वज्रपात व अन्य आपदा से बचाव के उपाय स्पष्ट रूप से बताए जाएंगे।

यह जागरूकता अभियान न केवल लोगों को लू (Heatwave) से बचाव के प्रति सतर्क करेगा, बल्कि उन्हें अन्य आपदा से निपटने में भी सक्षम बनाएगा।

Exit mobile version