Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जाने हिन्दी सिनेमा के फिल्मकार- गीतकार- लेखक, गुलज़ार साहब का आज जन्मदिन

Gulzar saheb's birthday today

गुलज़ार साहब का आज जन्मदिन

गुलज़ार साहब हिंदी सिनेमा जगत और साहित्य की दुनिया का वो नायाब सितारा जिसने अपनी लेखनी से पूरी दुनिया को मदहोश कर दिया। एक ऐसा कलमकार जिसने अदबी इदारों से लेकर फ़िल्मी गलियारों तक अपना परचम लहराया है।

अब दिखेगा रेलवे स्टेशनों के हर स्टालों पर ‘नो बिल नो पे’ का बोर्ड

सफ़ेद कुर्ते से ढका वो बदन अपनी गीतों से दुनिया को और भी खूबसूरत बनाने की कोशिश में हैं। आज कल्पनाओं के आज़ाद पंछी संपूर्ण सिंह कालरा उर्फ गुलज़ार साहब का जन्मदिन हैं।

हिन्दी सिनेमा में फिल्मकार-गीतकार-संवाद लेखक और साहित्यकार गुलज़ार का जन्म 18 अगस्त 1934 भारत के झेलम जिला पंजाब के दीना गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है।

18 अगस्त को जन्मे गुलज़ार ने अपनी नज़्मों में ज़िंदगी और सच्चाई का बेहतरीन मिश्रण किया है। मोहब्बत और इंकलाब के रंगों से रंगी गुलज़ार की हर पंक्ति आपके दिलों के अंदर उतर जाएगी।

नेपाल सरकार कालापानी को लेकर लगा किताब पब्लिश करने की तैयारी में+

जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपके लिए गुलज़ार की कुछ चुनिंदा नज़्मों का नजराना लेकर आए हैं। गुलज़ार साहब को अब तक कई सम्मानों से नवाज़ा जा चूका है। उन्हें 2004 में भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा जा चूका है वहीं 2013 में उन्‍हें हिंदी सिनेमा का सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘दादा साहेब फाल्‍के’ सम्‍मान से सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version