Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महात्मा गांधी विश्वविद्यालय में हिन्दी अनुवाद एवं भाषा शिक्षण की होगी पढ़ाई

Wardha

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा

प्रयागराज| महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा केंद्र की पढ़ाई नए शैक्षिक सत्र से झूंसी स्थित नवनिर्मित भवन में होगी। भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 15 सितंबर से विश्वविद्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नए सत्र में दो नए पाठ्यक्रमों में पढ़ाई होगी।

यूपी में जल्द ही शुरू की जाएंगी टीजीटी और पीजीटी टीचरों की भर्तियां

परास्नातक में हिन्दी अनुवाद और शिक्षण भाषा के संचालन की मंजूरी मिलने के बाद आवेदन लिए जा रहे हैं। यह बातें सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता में कही। हिंदी माध्यम के विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं। अंतिम तिथि 5 सितंबर तय की गई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2010 की प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर दर्ज कराया केस

कुलपति ने बताया कि परास्नातक में हिन्दी-भाषा विज्ञान, हिन्दी-भाषा प्रौद्योगिकी, मास्टर ऑफ इंफॉर्मेटिक्स एंड लैंग्वेज इंजीनियरिंग, एमटेक कंप्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स, हिन्दी साहित्य, हिन्दी-तुलनात्मक भारतीय साहित्य, हिन्दी-भाषा शिक्षण, हिन्दी-अनुवाद, नाट्यकलाशास्त्र, फिल्म अध्ययन, संस्कृत, मराठी, गांधी एवं शांति अध्ययन, स्त्री अध्ययन, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, एम.एस.डब्ल्यू. समाजशास्त्र, इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अनुवाद अध्ययन, प्रवासन एवं डायस्पोरा अध्ययन, जनंसचार, मानवविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, एमएड और एमबीए, मनोविज्ञान आदि विषयों के साथ ही विदेशी भाषाओं में चीनी, स्पैनिश, जापानीज, फ्रेंच भाषा सहित फोरेंसिक साइंस के लिए आवेदन प्रारंभ है।

Exit mobile version