Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिंदू मंदिर के पुजारी पर भीड़ ने किया हमला, मूर्तियों के साथ की तोड़फोड़

priest attacked

priest attacked

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदुओं (Pakistan Hindus Attacked) को निशाना बनाया गया है। यहां उग्रवादियों की भीड़ ने एक हिंदू मंदिर के पुजारी पर हमला ( priest attacked) किया है। साथ ही भगवान की मूर्तियां और पुजारी के घर पर तोड़फोड़ (Pakistan Hindu Temple) की गई है।

ये घटना कराची के कोरांगी 5 नंबर इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, कोरांगी में श्री मारी माता मंदिर (shri maari mata temple) पर बुधवार देर रात हमला हुआ। जिससे यहां आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय में एक बार फिर डर उत्पन्न किया है। सभी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। पाकिस्तान पुलिस ने इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की है।

पैगंबर की रक्षा के लिए आतंकियों की ज़रूरत नहीं, अलकायदा को ओवैसी की लताड़

मंदिर अभी निर्माणाधीन है और पंडित इन धार्मिक मूर्तियों (मॉरिस) को कुछ दिन पहले अपने घर ले आए थे। तभी पंडित के घर पर हमला हुआ। भीड़ ने उनके घर में मौजूद मंदिर में भी तोड़फोड़ की।

पुलिस का कहना है कि वह सबूत एकत्रित कर रही है और घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

पैगंबर की रक्षा के लिए आतंकियों की ज़रूरत नहीं, अलकायदा को ओवैसी की लताड़

पाकिस्तान में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है। यहां आए दिन हिंदुओं और उनके मंदिरों पर हमला किया जाता है। देश की सरकार भी इस तरफ कुछ काम नहीं कर रही। अधिकतर मामलों में कट्टरवादियों को सजा तक नहीं दी जाती है।

Exit mobile version