राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ पहुंचें। जहां पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति इसके बाद राज्यपाल तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाहनों के काफिला में चारबाग से हजरतगंज होते राजभवन पहुंचे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पत्नी सविता कोविन्द, पुत्री स्वाति के साथ कानपुर शहर से करीब 10:30 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
President Ram Nath Kovind arrives in Lucknow by the presidential train for a two-day visit pic.twitter.com/LfOlyOgk49
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2021
इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में राष्ट्रपति ने पत्नी सविता कोविन्द और पुत्री स्वाति के साथ बरगद का पौधा लगाया। चारबाग स्टेशन पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी पुलिस एचसी अवस्थी, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक, 28 को दिन में राष्ट्रपति 11:50 बजे प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से राजधानी पहुंचे। राजभवन में शाम 6 से 7 :30 बजे के बीच राष्ट्रपति कोविंद न्यायाधीशों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 29 जून को राष्ट्रपति कोविंद 11:30 बजे लोकभवन में होने जा रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएंगे।
29 जून को राष्ट्रपति कोविंद मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के आमंत्रित मंत्रियों के साथ वह नाश्ता करेंगे। सुबह 11:30 बजे वह लोकभवन में आम्बेडकर की मूर्ति का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राजभवन वापस आ जाएंगे। यहां से चार बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राजभवन में बने चार कमरों के सुइट में विश्राम करेंगे। इस सुइट में बेड रुम के अतिरिक्त जिम, कॉन्फ्रेंस हाल और डाइंग हाल है। आधुनिक संसाधनों के साथ पाश्चात्य सभ्यता का संगम इस सुइट में दिखेगा। इसमें यूपी के विभिन्न जिलों की कारीगरी का नमूना, प्राचीन मूर्तियां और पेंटिंग शामिल हैं।
इस सुइट के सामने दूसरे सुइट में आपात कक्ष बनाया गया है। इसमें राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां हाई स्पीड इंटरनेट, सेटेलाइट फोन और हॉटलाइन के साथ अन्य अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित सुरक्षा व्यवस्था की गई है।