Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आने वाली थी महामहिम की ट्रेन, ट्रैक में फंस गया लोडेड ट्रक, जानें फिर क्या हुआ..

उन्नाव। पूर्व निधार्रित राष्ट्रपति के ट्रेन द्वारा गुजरने के कार्यक्रम को देखते हुयी स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा उनके मार्ग में पडने वाले सभी स्टेशनों सहित सुरक्षा व्यवस्था के कडे प्रबन्ध किए। रेलवे पुलिस के अलावा सिविल पुलिस कर्मियों ने भी नजर पैनी बनाएं रखी।

इसी बीच सुबह नौ बजे के करीब ओवरलोड मौरंग से भरा ट्रक अचानक जैतीपुर रेलवे क्रासिंग संख्या 16 पर निकलते समय फंस गया। चूंकि मामला राष्ट्रपति से जुडा हुआ था ऐसे में ट्रक फंसने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के हाथपांव फूल गए।

हालांकि बाद में इसका कोई नकारात्मक प्रभाव राष्ट्रपति के निकलने के दौरान नही पडा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की ट्रेन पूर्व निधार्रित कार्यक्रम से 19 मिनट विलंब से गुजरी।

फूले प्रशासन के हाथपांव

ट्रक के रेलवे ट्रैक में फंस जाने की सूचना जैसे ही जिले के बडे अफसर डीएम रवींद्र कुमार व एसपी आनंद कुलकर्णी को हुयी उसके बाद प्रशासन ने कडे निर्देश दिए। तब कही जाकर समय रहते फंसे ट्रक को निकलवाया जा सका। ट्रक में धक्का लगाने वालों में पुलिस के जवान व कई अफसर शामिल रहे। हालांकि इच्छा शक्ति के चलते राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोई प्रभाव नही पडा। वह पूर्ववत जारी रहा। ऐसे में कही न कही प्रशासन अपनी नाकामी को बचा पाने में सफल रहा।

Exit mobile version