दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार के लाए गए ऐतिहासिक कृषि सुधार कानूनों से देश के करोड़ों किसानों को लाभ होगा।
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलड़बंद विस्तार स्थित चैधरी चरण सिंह मार्ग पर आज नये कृषि सुधार कानूनों के समर्थन में आयोजित किसानों की ‘खटिया पंचायत’ को संबोधित करते हुए श्री बिधूड़ी ने कहा कि नये कृषि कानून किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे।
वाराणसी में 152 नए कोरोना संक्रमित मिले, आंकड़ा 14,093 हुआ
उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था जारी रहेगी और मंडियों में पहले की तरह ही किसानों से अनाज की सरकारी खरीद की जाएगी। इतना ही नहीं सरकार ने नये कानून लाकर यह भी सुनिश्चित किया है कि किसान की फसल की कीमत का भुगतान सिर्फ तीन दिनों में कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों से किसानों की आय में वृद्धि होगी। कृषि उत्पादन बढ़ेगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और किसानों के घर में खुशहाली आएगी।
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए उपचार की बेहतर व्यवस्था जारी रखें : सीएम योगी
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने नये कानूनों का जोरदार स्वागत और समर्थन किया और ऐसा ऐतिहासिक कानून बनाने के लिए प्रधान श्री मोदी औ केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
किसानों की खटिया पंचायत को दक्षिण दिल्ली जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह किसान नेता चौधरी ओमपाल सिंह, चौधरी धर्मवीर, चौधरी यशपाल, कृपाल शर्मा, अशोक शर्मा, चौधरी भीम पहलवान आदि ने भी सम्बोधित किया। मिश्रा.संजय