शेयर बाजार में गुरुवार को ऐतिहासिक उछाल देखने को मिली है। पहली बार भारतीय सेंसेक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार किया है। गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स 50,096.57 पर और निफ्टी 14730 पर खुला।
Sensex jumps 230.69 pts to cross 50,000-mark for first time; Nifty surges 72.95 pts to record 14,717.65
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2021
अमेरिका में जो बाइडेन ने बुधवार को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इसी के साथ अमेरिका में बाइडेन युग की शुरुआत हो गई। इस सत्ता परिवर्तन पर दुनिया भर की नजर थी।
घर से निकलने से पहले जान ले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट, चेक करें आज के भाव
बाइडेन ने आते ही ट्रंप की कई नीतियों कोपलट दिया और ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इससे भारतीय निवेशक गदगद हैं।