Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाबा में रचा इतिहास : मैन ऑफ द मैच ऋषभ पंत बोले- मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल

गाबा में रचा इतिहास rishabh pant

गाबा में रचा इतिहास

ब्रिस्बेन। टीम इंडिया के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 89) की करिश्माई बल्लेबाजी से भारत ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को तीन विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया है।

गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि यह उनके ‘जीवन का सबसे बड़ा पल है।’ आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे भारत ने मैच के अंतिम दिन आज सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ब्रिस्बेन में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है । पंत ने कहा कि यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है। मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था। यह सपने जैसी सीरीज रही है।

उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने हमेशा मेरा साथ दिया। हमेशा कहा कि आप मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको टीम के लिए मैच जीतने हैं। मैं हर दिन सोचता रहता था कि मुझे भारत के लिए मैच जीतने हैं और यह मैंने आज किया। भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है।

 

Exit mobile version