Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोरम खदान में पुल तोड़ने में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Arrested

Arrested

हमीरपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर ने ग्रामीणों के साथ मोरम खदान में हल्ला बोलकर जमकर हंगामा किया। विरमा नदी पर बने अस्थाई पुल को फावड़े चलाकर तोड़ डाला और मोरम खदान के रास्ते को भी बंद कर दिया गया। इस घटना को लेकर मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया है।

जलालपुर थाना क्षेत्र के कुपरा गांव निवासी हनुमान मिश्रा टाॅप-10 अपराधी है। ये थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इसने गांव के तीस से ज्यादा ग्रामीणों के साथ मोरम खदान में हल्ला बोलकर मारपीट की। कुपरा से विरमा नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर बने पुल को फावड़े चलाकर तोड़ डाला। खदान के रास्ते को भी खोदकर बंद कर दिया गया।

इस घटना को लेकर एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की थी। आज बेरी मोरम खदान के संचालक ने घटना की तहरीर देकर आरोप लगाया कि अवैध वसूली के लिए मारपीट की। पुल और रास्ते को तोड़फोड़ कर बाधित कर दिया है। पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मौके से बोलेरो, पानी का टैंकर, कटीले तार, फावड़े और गैती के अलावा लाल रंग के झंडे बरामद किए गए हैं।

थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि आरोपी भगवती मानव कल्याण संगठन का जिलाध्यक्ष हैं, जिसने पिछले माह कलेक्ट्रेट में पुलिस और मोरम माफियाओं के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया था।

Exit mobile version