प्रयागराज जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार दोपहर बाद दारागंज थाना पुलिस ने गुंडा टैक्स मांगने वाले एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपराधी के खिलाफ 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान दारागंज निवासी सुशील कुमार निषाद उर्फ बबलू है। इसके खिलाफ दो हत्या समेत 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इसके खिलाफ दारागंज निवासी दिलीप ने हाल ही में स्थानीय थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने गुंडा टैक्स की मांग करते हुये जान से मारने की धमकी दी है।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दारागंज ने मुखबिर की सूचना पर बबलू की गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुये न्यायालय भेज दिया।