प्रतापगढ़। जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में गैंगस्टर सहित लूट के कई मामलों में वांछित एक शातिर हिस्ट्रीशीटर 25 हजार इनामिया अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज ले जाया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर एक मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रात्रि में लगभग 01.20 बजे थाना हथिगवां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र हथिगवां के बछन्दामऊ से सुनियावां की तरफ मजरा छिछिलिया पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में गैंगस्टर लूट के अभियोगों में वांछित, थाना हथिगवां का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर व पच्चीस हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त ननका यादव उर्फ राम सिंह को गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग मे अभियुक्त के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे एसआरएन हॉस्पिटल जनपद प्रयागराज रेफर किया गया है।
ननका यादव उर्फ राम सिंह पुत्र श्रीकृष्ण यादव ग्राम बिहरिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है।जिसके पास एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की जिसका रंग काला बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें वह वांछित चल रहा था और काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी थाना हथिगवां मौजूद रहें।