Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 लाख की चरस सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, महिला पर बना रहा था सम्बन्ध बनाने का दबाव

फिरोजाबाद थाना रामगढ़ पुलिस ने महिला के घर में घुसकर मोबाइल व नकदी चोरी कर उसके साथ छेड़छाड़ करने तथा अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाने वाले कुख्यात शातिर हिस्ट्रीशीटर को मंगलवार की रात्रि भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर आरोपित को जेल भेजा है।

थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 23 अगस्त को एक महिला ने थाने आकर सूचना दी कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसके घर मे घुसकर मोबाइल फोन व चार हजार रुपये चोरी कर लिये गये है तथा उसी मोबाइल फोन से मेरे दूसरे फोन पर फोन करके मुझे बुलाया और मेरे साथ छेड़खानी की तथा बार-बार फोन करके अपने पास बुला रहा है व अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए मुझ पर दबाव बना रहा है तथा सम्बंध न बनाने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये मुकदमा दर्ज किया गया और सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त की पहचान दिलफूल उर्फ दिलफूला पुत्र चुन्ने खां निवासी न0 कोठी थाना रामगढ़ के रूप में करते हुये उसे बीपीएल ग्राउण्ड ट्रान्सफार्म के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पीड़िता का मोबाइल व एक किलो, सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 50 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है।

Exit mobile version