फतेहपुर। जिले में रविवार को खखरेरु थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर-धाता मार्ग स्थित ऐमापुर तिराहा के समीप से पुलिस ने एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की है।
आज उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह कांस्टेबल शशि शेखर राय, रामकुमार यादव व प्रवेंद्र कुमार थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को अभियुक्त कल्लू के ऐमापुर तिराहा के पास मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर आनन फानन पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली।
अभियुक्त के पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर, कारतूस के अलावा पांच सौ 50 रुपये बरामद हुए। हिस्ट्रीशीटर कल्लू के खिलाफ गैंगेस्टर, गोवध अधिनियम व आर्म्स एक्ट सहित 10 मुकदमे थाने में मुकदमें दर्ज हैं।
खखरेरु थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवां गांव निवासी कल्लू पुत्र अली हसन पर 19 जून 2021 में थाना खखरेरु क्षेत्र के शाहनगर गांव से 12 भैसें चोरी की थी। जिसका मामला दर्ज हुआ था।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि आरोपी थानि क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। काफी दिनों से फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।