Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिस्ट्रीशीटर ने किया अपने जिगरी दोस्त की हत्या, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

murder

murder

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले दिनों हुए एक मर्डर मामले में पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए उसने मुख्‍य आरोपी और उसके दोस्‍त को दबोच लिया है। दरअसल 27 दिसंबर को हत्या कर शव बोरे में भरकर फेंके गये मामले का पुलिस ने खुलासा कर मृतक खुर्शीद  के ही जिगरी दोस्त चांद बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने ये मर्डर अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए किया था।

मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र में 27 दिसंबर की सुबह काशीराम नगर में बोरे में बंद एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था। बोरे में मिले शव की शिनाख्त थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले खुर्शीद के रूप में हुई थी। खुर्शीद के परिजनों ने बताया कि उसको (खुर्शीद) उसका ही दोस्त बुलाकर ले गया था और जब खुर्शीद वापस नहीं आया तो उन्होंने उसकी गुमशुदगी थाना सिविल लाइंस में लिखवा दी थी।

पुलिस ने खुर्शीद का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और आज पुलिस ने खुर्शीद के ही जिगरी दोस्त चांद बाबू को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है।

युवक की मौत के बाद उपद्रवियों ने पुलिस चौकी में लगाई, पुलिसकर्मियों से की मारपीट

आरोपी चांद बाबू ने बताया कि वह रेखा नाम की एक युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर लिया था। इसके बाद रेखा को सबक सिखाने की सोची और फिर उसने अपने ही जिगरी दोस्त और उसके यहां काम करने वाले खुर्शीद को बहाने से बुलाया और उसे थाना मझोला क्षेत्र के काशीराम नगर कॉलोनी में ले जाकर धोखे से उसके ही मफलर से उसका गला घोट कर हत्या कर दी।

यही नहीं, चांद बाबू ने अपने ही साथी पिंटू के साथ मिलकर खुर्शीद का शव बोरे में भरकर फेंक दिया, ताकि पुलिस गुमराह किया जा सके। यही नहीं, शव बोरे में भरकर फेंकने के बाद हत्यारों नेखुर्शीद का मफलर और उसके जूते अपनी प्रेमिका रेखा के घर के पास डाल दिए ताकि पुलिस रेखा पर शक करे और उसे हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार कर ले, लेकिन मुरादाबाद पुलिस की निष्पक्ष जांच से चांद बाबू और उसके दोस्त पिंटू की साजिश का पर्दाफाश हो गया।

बहरहाल, खुर्शीद की हत्या करने वाले उसके ही जिगरी दोस्त चांद बाबू और पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी अमित आनंद के मुताबिक, चांद बाबू थाना सिविल लाइन का पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।

Exit mobile version