फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने बुधवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) को लाखों की चरस (Charas) सहित गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।
जनपद में अपराधियों और नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना उत्तर प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने अभियुक्त मोनू उर्फ मेंटल पुत्र गंगाचरण उर्फ मुन्नालाल निवासी रामकृष्ण नगर गली नं. 2 थाना उत्तर को 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ अम्बेडकर पार्क बौद्धाश्रम रोड से गिरफ्तार किया है।
महिला को निर्वस्त्र कर दी थर्ड डिग्री, SHO व महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद चरस (Charas) की कीमत लाखों रुपये है। गिरफ्तार (Arrested) अभियुक्त के विरुद्ध 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना उत्तर का हिस्ट्रीशीटर है।