Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर ऋषि भारतीय, अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद

History-sheeter Rishi Bhartiya

History-sheeter Rishi Bhartiya

प्रयागराज के गंगापार इलाके में देर रात पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर ऋषि भारतीय पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों से लैस होकर उतरांव थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने उतरांव थाना क्षेत्र में एकडला पुलिया के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति बैरियर के पास से बाइक से गुजरा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी।

बहू ने अपने ससुर की सुपारी देकर कराई हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

पुलिस ने गोली लगने के बाद व्यक्ति की पहचान शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर ऋषि भारती के रूप में की है। पुलिस ने घायल अपराधी को एकडला पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आया 40 वर्षीय ऋषि भारतीय महमूदाबाद थाना झूंसी का निवासी है। एसपी गंगापार धवल जायसवाल के मुताबिक, इसके खिलाफ प्रयागराज के कई थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, एससी एसटी एक्ट, गैंगस्टर के 21 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि यह फूलपुर और उतरांव थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। यह झूंसी थाने का भी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहा है।

Exit mobile version