Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन हड़पने के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर भतीजे ने बड़े पिता की गोली मारकर की हत्या

murder

गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में शनिवार को अंगुली गांव में एक वयोवृद्ध की उसके ही हिस्ट्रीशीटर सगे भतीजे ने जमीन हड़पने के चक्कर में दिनदहाड़े अपने दो और साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खुटार क्षेत्र के अंगुली गांव निवासी बरखू राम यादव (73)) को कोई संतान नहीं थी। वह अपने साले की एक लड़की खुशबू को अपने यहां रखते थे। उसने कुछ दिन पूर्व चार बीघा जमीन खुशबू के नाम बैनामा कर दिया।

उसकी अभी बाकी जमीन बची थी। जमीन के लालच में उसके सगे भतीजे राम सिंह यादव जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है ने दोपहर में अपने दो और साथियों के साथ अपने बड़े पिता को पहले चाकू से हमला किया फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी ।

शिवपाल यादव बोले- जनता की अदालत में जो फैसला होगा उसका पालन करेंगे

उन्होंने बताया कि आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर राम सिंह यादव अपने बड़े पिता बरखू राम यादव की बची जमीन को अपने नाम जबरन लिखवाना चाहता था , क्योंकि उनके कोई औलाद नहीं थी। एक वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। उनके साले की पुत्री खुशबू ही उनका एक सहारा थी। वह अपनी जमीन उसी को देना चाहते थे। कुछ दिए भी थे बाकी भी उसी को देना चाहते थे। बरखूराम जमीन अपने भतीजे को नहीं देना चाहते थे। इसी से नाराज होकर हिस्ट्रीशीटर भतीजे ने उनकी हत्या कर दी ।

बलिया गोलीकांड : बीजेपी विधायक ने आरोपी का किया खुला समर्थन, बोले- दूसरे पक्ष पर दर्ज हो FIR

सूत्रों ने बताया कि जबतक प्रभारी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तब तक तीनों हत्यारोपी फरार हो चुके थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

इस घटना के बाद एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार, सीओ शाहगंज अंकित कुमार और एसडीएम राजेश वर्मा भी पहुंच गये।

Exit mobile version