Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर जिला जेल में HIV का विस्फोट, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

Gorakhpur district jail

गोरखपुर जिला जेल में 9 कैदी hiv

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जेल बंदियों की एचआईवी टेस्ट में 9 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। इस घटना के सामने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। खबरों की माने तो इस बात की पुष्टी अभी तक नहीं हुई है कि कैदी संक्रमित कैसे हुए हैं।

माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला कारागार में 1200 कैदियों की जांच कराई गई थी। इसमें 9 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद से ही इन कैदियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।

अखिलेश यादव ने रामपुर से साइकिल यात्रा की शुरुआत कर 2022 चुनाव का किया आगाज़

गौरतलब है कि पूर्व में भी कैदी एचआईवी संक्रमित मिले थे। हालांकि कोरोना काल से ही जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर शासन के निर्देश पर पाबंदी लगाई गई है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई जेलों में कैदी एचआईवी से संक्रमित हो चुके हैं। गाजियाबाद के डासना मसूरी स्थित जिला कारागार में 27 एचआईवी पॉजिटिव कैदी पाए गए थे। वहीं मेरठ जेल में 10 बंदियों को एड्स की पुष्टि हुई थी।

Exit mobile version