जींद। हरियाणा के जींद में एक युवती ने अपने पति और ससुराल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि वह शादी से पहले एचआईवी पॉजिटिव था और सबको पता था लेकिन युवती को बताया नहीं गया नतीजतन अब वह खुद भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई हैं।
पुलिस ने आज यहां बताया कि 22 वर्षीय इस युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी पिछले साल फरवरी में कैथल के एक युवक के साथ हुई थी। उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था और उसका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था, जब हाल में उसने अपना चिकित्सकीय परीक्षण करवाया तो उसे पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव हो चुकी है।
जानिए कैसा था प्रणब मुखर्जी का सियासी सफर
पुलिस के अनुसार युवती के अनुसार बाद में सामने आया कि शादी से पहले ही उसका पति एचआईवी पॉजिटिव था। उसकी ससुराल में इस बात की सबको जानकारी थी इसके बावजूद उसे धोखे में रखकर शादी कराई गई। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसने शिकायत की तो ससुराल वालों ने चुप रहने को लेकर डराने-धमकाने की कोशिश की।
पुलिस ने शिकायत पर युवती के पति, ननद, ससुर और चाचा ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।