Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षा इंतजाम के बीच मनायी जायेगी होली और शबे बरात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रंगो के त्योहार होली (Holi) और शबे बरात (Shabe Barat) शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार देर रात इस सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कई जिलों में होली तथा शबे बरात के पर्व एक साथ 19 मार्च को मनाए जाएंगे। इसलिये संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन समिति व शांति समिति की बैठकें शीघ्र आयोजित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने अग्नि सुरक्षा हेतु फायर ब्रिगेड को समुचित स्थानों पर तैनात रखने के निर्देश दिए।

होली पर बन रहे कई शुभ संयोग, होलिका दहन की पूजा में भूल कर भी ना करें ये गलतियां

उन्होने कहा कि सभी जिलों में उप-जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक संयुक्त टीम बनाकर शराब की दुकानों की चेकिंग करें और आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही समय से पूरी की जाये। सभी जिलों के लिए पुलिस/पीएसी बल का आवंटन किया जा चुका है।

होली और शब-ए-बारात के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं : रविन्द्र माॅदड़, डीएम

ऐसे में उनकी समुचित तैनाती सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने होलिका दहन की अवधि के साथ-साथ संवेदनशील स्थलों/जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने होलिका दहन (17 मार्च), होली (18 व 19 मार्च), शबे बरात (19 मार्च) के मद्देनजर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version