नई दिल्ली। अगर आप कम बजट में बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग सेविंग्स डे सेल आपके लिए है। इस सेल में आप रियलमी (Realme) के सुपरहिट एंट्री लेवल स्मार्टफोन (Realme C11) 2021 को महाबंपर छूट में खरीद सकते हैं। सेल के आखिरी दिन कंपनी इस फोन को 7,999 रुपये की बजाय केवल 5,849 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी।
आईफोन 13 के लूक मे लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Realme C35
इसके अलावा कंपनी डेबिट कार्ड पेमेंट्स पर 1 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। इतना ही नहीं, कंपनी स्पेशल प्राइस के तहत सभी यूजर्स को 500 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ भी दे रही है। वहीं, अगर आप फ्लिपकार्ट(Flipkart) ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा होगा।
MWC 2022 में Realme ने पेश की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी
रियलमी C11 (Realme C11) के फीचर और स्पेसिफिकेशन-
फोन में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। रियलमी (Realme) का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर Unisoc SC9863 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा।
Realme Watch 2 आ रही है एक नए वेरियंट कलर में, किसी स्मार्टवॉच में देखा नहीं होगा ऐसा रंग
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बिना फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम स्लॉट, सिंगल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।