ब्रज में होली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्मस्थली पर श्रद्धालु होली का आनंद ले रहे हैं। होली के हुड़दंग में मथुरावासी सराबोर नजर आ रहे हैं।
ब्रज की होली खेलने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु कृष्ण नगरी पहुंचे हैं। परिवार के सदस्यों के साथ ठाकुरजी के दर्शन कर श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम रहे हैं।
देवा शरीफ की होली के है अपने ही रंग, देश के सभी धर्म के लोग होते है रंगों में सराबोर
कान्हा की नगरी में रंग-गुलाल के साथ होली का हुड़दंग जारी है। रंगों में सराबोर मथुरावासी और दूर दराज से आए श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ खेल रहे हैं। दरअसल, ब्रज में होली बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो जाती है और अनवरत महीनों तक होली का हुड़दंग चलता रहता है।
लालजी टंडन के बिना चौक में पहली बार मनाई गई होली, लखनऊ में जमकर उड़ा गुलाल
छत्तीसगढ़ से आई श्रद्धालु ने कहा मथुरा में आकर होली का जो आनंद मिलता है, वो कहीं नहीं मिलता। वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ हर साल होली खेलने के लिए मथुरा आती हैं।