Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवा शरीफ की होली के है अपने ही रंग, देश के सभी धर्म के लोग होते है रंगों में सराबोर

deva sharif

देवा शरीफ की होली के है अपने ही रंग

हिन्दू -मुस्लिम एकता की मिशाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सटे जिले बाराबंकी के देवा शरीफ की अनूठी होली के अपने ही रंग हैं और देश कोने कोने से होली खेलने आते हैं यहां सभी धर्म के लोग।

होली रंगों भरा त्यौहार है । यह त्यौहार हर जगह अपने अंदाज से मनाया जाता है । मथुरा वृन्दावन और बरसाने की होली को देखने के लिए तो विदेशों से पर्यटक भी आते है । होली को लोग आपसी भाई चारे का त्यौहार भी मानते है बरसाने की लट्ठ मार होली तो पूरे देश विदेश में विख्यात है।

मगर अभी बात बाराबंकी स्थित सूफी संत हाजी वरिश अली शाह की मजार पर खेली जाने वाली होली । रब है वही राम है का संदेश देने वाले सूफी संत हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर खेली जाने वाली होली में धर्म की सीमायें टूटती नज़र आती है। यहाँ हिन्दू -मुस्लिम एक साथ होली खेलकर, एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई देते हैं।

लालजी टंडन के बिना चौक में पहली बार मनाई गई होली, लखनऊ में जमकर उड़ा गुलाल

देश भर से हिन्दू ,मुसलमान ,सिख यहाँ आकर एक साथ हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर होली खेलते है । रंग ,गुलाल और फूलों से विभिन्न धर्मों द्वारा खेली जाने वाली होली देखने में ही अदभुत नज़र आती है । सैकड़ो सालो से चली आ रही इस अनूठी होली को दिल्ली से लगातार 30 वर्षों से खेलने आ रहे सरदार परमजीत सिंह बताते हैं कि वह होली पर अपने घर में कैद हो जाया करते थे मगर 30 साल पहले जब यहाँ होली खेलने आये तो यहाँ के बासन्ती रंग में रंग गए और शायद जीवन भर यह रंग उतरने वाला है नही वहीं मिर्जापुर से होली खेलने आयी महिला ने बताया कि हाजी वारिश अली शाह के सन्देश जो रब है , वही राम के संदेश से इतना प्रभावित हुई कि वह अब हमेशा यहाँ होली खेलने आती हैं।

सैफई में रंगोत्सव में दिखी दूरी, अखिलेश-शिवपाल का अलग-अलग सजा मंच

यहाँ होली पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से खेली जा रही है। पहले यहाँ इतनी भीड़ नही होती थी और कस्बे के ही लोग यहाँ वारिस सरकार के कदमों में रंग गुलाल चढ़ाते थे । समय के साथ यहाँ होली का स्वरूप बदल गया और बाहर से भी यहाँ लोग होली खेलने आने लगे ।

Exit mobile version