Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बरसाने से कम नहीं है गोरखपुर की होली

Holi of Gorakshanagari

Holi of Gorakshanagari is no less special than Vrindavan, Barsana

गोरखपुर। आसमान से रंगों की बारिश। हवा में उड़ते अबीर-गुलाल। रंगों से नही करीब 6 से 7 किलोमीटर की सड़क। रथ पर सवार गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi) । रथ के आगे-पीछे रंग और गुलाल में सराबोर हजारों लोग।

वाकई में यह दृश्य खुद में अनूठा है। उल्लास और उमंग के लिहाज से यह लगभग बरसाने (Barsana) की होली (Holi) जैसा ही होता है। होली के दिन का यह अद्भुत माहौल होता है गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री अपने शहर गोरखपुर की होली का । इस होली का नाम है भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा।

होली के दिन रथ पर सवार होकर इसकी अगुआई गोरक्षपीठाधीश्वर करते हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना के दो साल को अपवाद मान लें तो मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी इस परंपरा को निभाते रहे हैं। रथ को लोग खींचते हैं और रथ के आगे-पीछे हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।

योगी ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, की यह अपील

जिस रास्ते से ये रथ गुजरता है। वहां छत से महिलाएं और बच्चे गोरक्षपीठाधीश्वर और यात्रा में शामिल लोगों पर रंग-गुलाल फेंकते हैं। बदले में इधर से भी उनपर भी रंग-गुलाल फेंका जाता है।

नानाजी ने डाली थी होली की यह अनूठी परंपरा

अनूठी होली की यह परंपरा करीब सात दशक पहले नानाजी देशमुख ने डाली थी। बाद में नरसिंह शोभायात्रा की अगुवाई गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर करने लगे। लोगों के मुताबिक कारोबार के लिहाज से गोरखपुर का दिल माने जाने वाले साहबगंज से इसकी शुरुआत 1944 में हुई थी। शुरू में गोरखपुर की परंपरा के अनुसार इसमें कीचड़ का ही प्रयोग होता है। हुड़दंग अलग से। अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान नानाजी देशमुख ने इसे नया स्वरूप दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय भागीदारी से इसका स्वरूप बदला साथ ही लोगों की भागीदारी भी बढ़ी।

जीत की खुशी में और चटक होगी गोरक्षनाथ की होली, नृसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे योगी

घंटाघर से शुरू होती है रंग भरी होली यात्रा

होली के दिन भगवान नरसिंह की शोभायात्रा घंटाघर चौराहे से शुरू होती है। जाफराबाजार, घासीकटरा, आर्यनगर, बक्शीपुर, रेती चौक और उर्दू होते हुए घंटाघर पर ही जाकर समाप्त होती है। होली के दिन की इस शोभायात्रा से एक दिन पहले घंटाघर से ही होलिका दहन शोभायात्रा निकाली जाती है। इसमें भी गोरक्षपीठाधीश्वर परंपरागत रूप से शामिल होते हैं। इस साल योगी की अगुआई में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड जीत के बाद होने वाले होली के इस आयोजन का रंग स्वाभाविक रूप से और चटक होगा। पार्टी के अलावा लोंगों में भी इसको लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। उसी अनुरूप तैयारियां भी हैं।

श्रमिकों के बच्चे भी अब पढ़-लिखकर बन सकेंगे अफसर

आज से सीएम की अगुआई में शुरू हो जाएगा होली का जश्न

गुरुवार दोपहर से सीएम योगी की अगुआई में शुरू हो जाएगा होली का जश्न।

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज शाम पाण्डेयहाता से निकलेगी होलिका दहन भव्य शोभायात्रा। इसके पहले गुलरिहा की होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।  लोंगों को संबोधित करने के बाद शोभायात्रा को रवाना करेंगे। रात 1 बजे  गोरखनाथ मंदिर के मेला ग्राउंड पर होने वाले होलिका दहन कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा

Exit mobile version