Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ने अपने क्रू मेंबर को दी लाखों की कार

Hollywood actor Jim Carrey gave car to millions of his crew members

Hollywood actor Jim Carrey gave car to millions of his crew members

सबके पसन्दीदा हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की आने वाली फिल्म Sonic the Hedgehog 2 को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन इस बीच ही जिम कैरी ने फिल्म के क्रू मेंबर को नई कार गिफ्ट की है। जिसके बाद से वे काफी चर्चें में हैं। दरअसल उन्होंने फिल्म में क्रू के कामकाज से खुश होकर Chevy Blazer RS कार गिफ्ट की है जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये (40 000 डॉलर) बताई जा रही है।

कोरोना महामारी का ग्रहण अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड पर पड़ा

जाने क्या है फिल्म में कैरी का किरदार?

बता दें कि कैरी फिल्म में डॉक्टर रोबोटनिक के तौर पर वापसी कर रहे हैं जो कि 2020 में आई फिल्म Sonic the Hedgehog की सीक्वेल है। पैरामाउंट पिक्चर्स फिल्म सीरीज की ये फिल्म वीडियो गेम बेस्ड फिल्म है जिसे जापानी वीडियो गेमेर सेगा ने डेवलप किया है। Sonic the Hedgehog क्रिटिकली खूब सराहा गया था। रिव्यू एग्रीगेशन साइट otten Tomatoes पर इसे 63 प्रतिशत रेटिंग मिली है।

 

Exit mobile version