Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेम्स बॉन्ड के नाम से मशहूर हॉलीवुड अभिनेता सीन कॉनेरी का निधन

हॉलीवुड अभिनेता सीन कॉनेरी का निधन Hollywood actor Sean Connery

हॉलीवुड अभिनेता सीन कॉनेरी का निधन

नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेता सीन कॉनेरी (श्याँ कॉनेरी) का 90 वर्ष की उम्र में बहामस में निधन हो गया। उन्होंने छह फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था। सीन को ऑस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार मिले थे। उनके बेटे जैसन कॉनेरी ने बताया कि पिछले कुछ समय से बीमार थे।

बॉन्ड के अलावा सर सीन कॉनेरी ने द अनटचेबल्स, द हंट फॉर रेड अक्टूबर, इंडियाना जोंस, द लास्ट क्रूसेड और द रॉक में यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। सर सीन को ‘द अनटचेबल्स’ के लिए पहली बार 1988 में ऑस्कर मिला था। इस फिल्म में उन्होंने आइरिश पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इसी साल अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।

गुर्जर आंदोलन को देखते गहलौत सरकार ने आठ जिलों में लगाया रासुका

कॉनेरी को सन 2000 में हॉलीरूड पैलेस में ब्रिटेन की महारानी द्वारा नाइटहुड की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था। इसी साल अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।

अभिनय के बाद कॉनेरी ने लंबे समय तक स्कॉटलैंड की आजादी का समर्थन करने वाली राजनीतिक पार्टी का साथ भी दिया था। स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री निकोला स्टर्गन ने सीन कॉनेरी के देहांत को निजी क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि देश ने अपना एक प्यारा बेटा खो दिया है।

हाल ही में एक सर्वेक्षण किया गया था कि जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं में से सबसे पसंदीदा कौन है? इसमें सर सीन कॉनेरी पहले नंबर पर रहे थे। सीन कॉनेरी को 44 फीसदी वोट मिले। 32 फीसदी वोट के साथ टिमोथी डाल्टन को दूसरा नंबर और 23 फीसदी वोट के साथ पियर्स ब्रॉसनन को तीसरा स्थान मिला था।

इन फिल्मों में बने थे 007

गैर बॉन्ड फिल्में

Exit mobile version