हॉलीवुड| हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर फिल्म ‘द गॉडफादर’( The Godfather) ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर लॉस एंजेलिस में फिल्म का प्रीमियर रखा गया। ये फिल्म एक बार फिर थिएटर पर लौट रही है।हॉलीवुड(Hollywood) की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों ने ‘द गॉडफादर’ ( The Godfather) फिल्म का नाम जरूर सुना होगा और ये फिल्म दर्शकों ने देखी भी होगी। ये फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी। फिल्म में क्राइम और थ्रिलर कूट-कूटकर परोसा गया था, जिसने उस समय में सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 50 साल हो गए हैं। इस मौके पर लॉस एंजेलिस के पैरामांउट थिएटर में फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया, जिसमें इस शानदार फिल्म के निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोपोला शामिल हुए। इस मौके पर एक्ट्रेस डाएन कीटन और मार्लन ब्रैंडो भी नजर आए। हर किसी ने फिल्म से जुड़ी कई बातें कीं।
‘द गॉडफादर’ ( The Godfather) अपने समय की सबसे शानदार फिल्मों मे से एक मानी जाती है। लेकिन आज के दर्शक भी क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई फिल्मों में खूब पसंद करते हैं। ऐसे में फिल्म के 50 साल पूरे होने पर ‘द गॉडफादर’ को फिर से थिएटर में उतारने का फैसला लिया गया है। ये फिल्म इस हफ्ते 25 फरवरी यानी शुक्रवार को कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दर्शकों के लिए किसी बड़ी गुड न्यूज से कम नहीं है।
‘द गॉडफादर’ ( The Godfather) फिल्म मारियो पुजो के उपन्यास ‘द गॉडफादर’ पर आधारित है। ये फिल्म शक्तिशाली इटालियन अमेरिकन परिवार पर केंद्रित है, जो अपराथ से जुड़े होते हैं। फिल्म में डॉन की भूमिका मार्लन ब्रैंडो निभाते हैं, जिनके बेटे की भूमिका में अल पचिनो होते हैं। अल पचिनो भी फिल्म में एक माफिया में जाकर शामिल हो जाते हैं। इसी तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, जिसमें खूब क्राइम और थ्रिलर होता है। इस फिल्म के तीन पार्ट रिलीज हुए थे। फिल्म को संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय फिल्म रजिस्ट्री के लिए चना गया था। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने अकादमी पुरस्कार में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड अपने नाम किया था।
फ्रांसिस फोर्ड कोपोला के निर्दशन में बनी फिल्म ‘द गॉडफादर’ ( The Godfather) में मार्लन ब्रैंडो और अल पचिनो के अलावा, जेम्स कान, रिचर्ड एस. कैस्टेलानो, रॉबर्ट डुवाल, स्टर्लिंग हेडन, जॉन मार्ले और डाएन कीटन ने अहम भूमिका निभाई थी।