दिवाली (Diwali) की सफाई (Cleaning) ज्यादातर घरों में शुरू हो चुकी है। लोग अपने घरों को चमकाने के काम में लग चुके हैं। अगर आपने अभी तक क्लीनिंग का काम शुरू नहीं किया है तो इन टिप्स को जरूर पढ़ लें। जिससे पूरा घर साफ होने के साथ ही आपकी मेहनत भी ना बर्बाद हो। कई बार महिलाएं सफाई ऐसी जगह से शुरू करती हैं जहां उन्हें दोबारा क्लीनिंग करनी पड़ जाती है। अगर आप अपनी एक बार की मेहनत को खराब नहीं करना चाहती हैं तो इन जगहों से सफाई शुरू करें। सारा काम फटाफट निपट जाएगा।
सफाई से पहले इकट्ठा कर लें क्लीनिंग के सामान
सफाई (Cleaning) शुरू करने से पहले जरूरी सामान को इकट्ठा करके रख लें। जैसे किचन की सफाई के लिए व्हाइट विनेगर, लिक्विड सोप, बेकिंग सोडा, गर्म पानी। होम अप्लाएंसेज साफ करने के लिए लिक्विड ग्लास क्लीनर वगैरह पहले ही मार्केट से लाकर रख लें। जिससे सफाई के वक्त बीच में आपको काम ना रोकना पड़ें।
एक-एक कमरा चुनें
घर की सफाई (Cleaning) आसान काम नही है। इसे करने में कई दिन लग जाते हैं। इसलिए सबसे पहले घर का वो कमरा चुनें, जहां पर सबसे ज्यादा गंदगी वगैरह रहती हो। जैसे कि स्टोर रूम या फिर कॉमन रूम। ऐसी जगहों को साफ करने में सबसे ज्यादा मेहनत लगती है। इसलिए पहले इसे ही साफ करें।
आलमारियों को सही करें
सफाई (Cleaning) का काम सबसे पहले आलमारियों से शुरू करना चाहिए। जिनमे तमाम तरह के बेकार सामान रखकर भूल जाती है। ऐसे सामान जिनका इस्तेमाल नहीं होता उन्हें निकालकर फेंक दें या जरूरतमंद को दें। साथ ही पूरी आलमारी में कवर या पेपर बदलकर उसे अरेंज करें।
पर्दे और कवर धो लें
कमरे के पर्दे, सोफा कवर, कुशन कवर और जितने भी फैब्रिक वाले सामान हैं। उन्हें एक दिन मशीन में डालकर धो लें। जिससे कि इन्हें सुखाने और प्रेस में टाइम लगने वाला है। उस बीच आप दूसरी चीजें साफ कर सकती हैं।
किचन
किचन की क्लीनिंग (Cleaning) करना काफी मुश्किल होता है। तेल की चिकनाई वगैरह साफ होने में समय लगता है। लेकिन बेकिंग पाउडर, विनेगर इन सारी चीजों से फटाफट किचन साफ हो सकता है। किचन टाइल्स को साफ करने के लिए हमेशा डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
खिड़कियों और ग्रिल को साफ करना ना भूलें
पर्दे वगैरह हटाने और साफ-सफाई के बाद काफी सारी धूल खिड़की पर जमा हो जाती है। इसलिए सारी सफाई के बाद खिड़कियों के दरवाजे, ग्रिल वगैरह को अच्छे तरीके से साफ करके बंद करें। जिससे कि ठंड खत्म होने तक इनमे ज्यादा गंदगी ना जमें।
सबसे आखिर में करें फ्लोर की सफाई
सारे जगह की सफाई (Cleaning) के आखिर में जमीन को साफ करें। सारी गंदगी जमीन पर गिरकर चिपक जाती है। इसलिए सबसे अंत में फ्लोर क्लीनिंग करनी चाहिए। जिससे पूरा घर चमकता हुआ दिखे।
घर की सफाई (Cleaning) के काम को शुरू करने से पहले इन टिप्स को याद रखें। पूरा घर जल्दी से साफ हो जाएगा।