Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृहमंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ्य, एम्स से मिला डिस्चार्ज

National Voters Day

National Voters Day

मेडिकल जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री शाह को चार दिन के बाद आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

SBI एटीएम में 10000 से ऊपर की निकासी के लिए कल से OTP जरूरी

एम्स ने 13 सितंबर को बताया था कि श्री शाह को संसद सत्र शुरु होने से पहले 14 सितंबर मेडिकल चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स का कहना था कि उन्हें एक या दो दिन में छुट्टी दे दी जायेगी लेकिन श्री शाह को चार दिन बाद छुट्टी मिली।

श्री शाह को गत दो अगस्त को कोरोना संक्रमित होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना को मात देकर वह 14 अगस्त को घर वापस आ गए थे । वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद हुई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण श्री शाह 18 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे और उन्हें 30 अगस्त को छुट्टी मिली थी।

लखनऊ : कृष्णानगर से जालसाज गिरफ्तार, जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर करता था ठगी

एम्स का कहना था कि अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के समय ही उन्हें मेडिकल जांच कराने की सलाह दी गयी थी, जिसे मानते हुए वह दोबारा 13 सितंबर को एम्स में भर्ती हुए थे।

Exit mobile version