Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले की ली जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले की ली जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले की ली जानकारी

रायपुर 04 अप्रैल गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर कल हुए बीजापुर नक्सली हमले के बारे में जानकारी ली,और राज्य सरकार को केन्द्र की तरफ से सभी आवश्यक मदद का भरोसा दिलाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री श्री शाह ने श्री बघेल को फोन करके उनसे बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में जानकारी ली।श्री बघेल ने गृह मंत्री को बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया।उन्होने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे।

श्री शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी।उन्होंने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटना स्थल पर जाने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रधान पद के प्रत्याशी को हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर

श्री बघेल ने कहा कि नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे लगातार विकास कार्यों से ग्रामीणों का नक्सलियों से मोह भंग हो रहा है और वे लगातार विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।स्वास्थ्य , शिक्षा और अन्य सुविधाएं अंदरूनी गांवों तक सुलभ हो रही हैं और नक्सली विचारधारा से लोग विमुख हो रहे है।इससे बौखला कर नक्सली इस तरह के हमले कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं ।
साहू
वार्ता

Exit mobile version