शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित व्याख्यानमाला के बाद देर शाम गृह मंत्री अमित शाह कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचे और संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
कनखल स्थित हरिहर आश्रम पंच दशनाम जूना अखाड़ा की आचार्य पीठ है, जहां जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि तथा योगगुरू स्वामी रामदेव ने अमित शाह का स्वागत किया।
हरिहर आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने के पश्चात अमित शाह ने स्वामी अवधेशानंद गिरी के साथ विभिन्न मत व सम्प्रदायों के साधु संतों व धर्माचार्यों से परिचय व शिष्टाचार भेंट की।
शाह ने संतों से राष्ट्र की अहर्निश सेवा के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अखाड़ा तथा प्रमुख आश्रमों के प्रतिनिधि संत उपस्थित थे।
पूर्ववर्ती सरकारों में बंदूक लेकर चलने को मजबूर थे लोग : डॉ शर्मा
भेंटवार्ता में योगगुरु स्वामी रामदेव, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती (संयोजक हिंदू धर्म आचार्य सभा), स्वामी निर्मलानंदनाथ (प्रमुख आदि चुनचुन गिरी मठ), स्वामी ईशा नंद (तपोभूमि गोवा), स्वामी आचार्य कृष्ण मणि (प्रमुख कृष्ण प्रणामी संप्रदाय), स्वामी ज्ञानानंद (गीता ज्ञान संस्थान कुरूक्षेत्र), महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद सरस्वती (संरक्षक सूरत गिरी बांग्ला कनखल हरिद्वार), महामंडलेश्वर महंत ललितानंद गिरी (भारत माता मंदिर) सहित विभिन्न अखाड़ों व आश्रमों के प्रतिनिधि संत उपस्थित थे। करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद अमित शाह जोली ग्रांट एयर पोर्ट के लिये रवाना हो गए।