Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, हवाई मार्ग से करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात देहरादून पहुंचे। देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई मंत्री,विधायकों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री आज हवाई मार्ग से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री देर रात्रि 11 बजकर 40 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। वे एयरपोर्ट पर कुछ देर नेताओं से मिलने के बाद करीब 12:30 बजे सीधे राजभवन गये। उन्होंने राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया।

आज सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री का राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। सुबह 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे।

गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और राज्य के आपदा मंत्री धन सिंह रावत भी रहेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह 11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे।

वे 11:45 से 12:45 बजे तक करीब एक घंटे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे। दोपहर एक बजे गृहमंत्री के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना होने का कार्यक्रम है।

Exit mobile version