Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृहमंत्री ने की हाई लेवल बैठक, डोभाल समेत कई अधिकारी शामिल

नई दिल्ली। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आज आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। पिछले तीन दिनों के भीतर इस तरह की यह पांचवीं वारदात है। आतंकियों के कायराना हमले के मद्देनजर आज गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल बैठक की।

गृहमंत्री ने की हाई लेवल बैठक

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजित डोभाल, आईबी चीफ अरविंद कुमार, डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह, डीजी बीएसएफ पंकज सिंह और गृह सचिव अजय भल्ला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में टारगेट किलिंग पर विस्तार से चर्चा हुई।

वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी।  उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है।

पुडुचेरी में 24 घंटे में कोरोना के 64 नए केस, अरुणाचल प्रदेश में 41 मामले

बता दें कि, इससे पहले कश्मीरी पंडित बिंदरू की मंगलवार को श्रीनगर में उनकी फार्मेसी में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिंदरू अपने समुदाय के उन गिने-चुने लोगों में से एक थे, जो 1990 में आतंकवाद की शुरुआत होने के बाद कश्मीर से बाहर नहीं गए थे।

बिंदरू की हत्या के कुछ ही मिनटों बाद, आतंकवादियों ने श्रीनगर में हवाल चौक के पास सड़क किनारे बिहार के भागलपुर के निवासी वीरेंद्र पासवान नामक एक विक्रेता को गोली मार दी। इसके बाद उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नायदखाई में आतंकवादियों ने मोहम्मद शफी लोन की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

Exit mobile version