Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑटो ड्राईवर से मारपीट : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले – तालिबानी संस्कृति नहीं चलेगी

Narottam Mishra

Narottam Mishra

भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सरेराह एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने की घटना के संदर्भ में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि इस घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि जबलपुर में ऑटोचालक के साथ मारपीट की इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और यहां ‘तालिबानी संस्कृति’ नहीं चलेगी।

योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला, तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 6 हजार सालाना की मदद

जबलपुर में सड़क पर मामूली हादसे के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के दो युवकों द्वारा आॅटोचालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने तथा बेसुध स्थिति में उसे मोटरसाइकल पर लादकर ले जाने का वीडियो कल सोशल मीडिया में वायरल हुआ। दो दिन पहले की इस घटना पर पुलिस ने कल पीड़ित युवक अजीत विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अभिषेक दुबे और चंदन सिंह नाम के आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

इस बीच गृह मंत्री ने आज जानकारी दी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version