Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSF के कार्यक्रम में बोले गृह मंत्री, ड्रोन-सुरंगों से हो रही देश में घुसने की साजिश

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 18वें अलंकरण समारोह में शिरकत की। इस मौके पर गृह सचिव अजय भल्ला और इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।

यहाँ बिना पाकिस्तान का नाम लिए गृहमंत्री ने कहा कि जिस देश की सीमाएं सुरक्षित हों, वह देश सुरक्षित है। आपने देखा ड्रोन भेजे जा रहे। सुरंगे बनाई गईं, लेकिन हम इन चुनौतियों के लिए तैयार हैं। देश के खिलाफ की जा रही हर साजिश का जवाब दिया जा रहा है। BSF चीफ राकेश अस्थाना यहां बैठे हैं। उनकी टीम सुरंगे ढूंढकर सारा एनालिसिस करके कि सुरंग कितने दिन पहले बनी होगी? कितने लोग घुसे होंगे? इसका पता लगाकर जल्द से जल्द समस्या का निदान करती है।

SP ऑफिस का घेराव करने बढ़े किसानों ने तोड़े बैरिकेड, राकेश टिकैत भी पहुंचे

शाह ने कहा, मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है। पूरा देश जानता है कि आप सजग बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। BSF और सभी पैरामिलिट्री फोर्स की वजह से ही आज भारत दुनिया के नक्शे पर अपना गौरवमय स्थान दर्ज करा रहा है।

इस्तीफे की मांग के बीच नड्‌डा से मिले CM येदियुरप्पा, गृह मंत्री शाह से भी मिलेंगे

हर साल होता है समारोह

BSF का अलंकरण समारोह 2003 से हर साल BSF के पहले महानिदेशक और पद्म विभूषण से सम्मानित केएफ रूस्तमजी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया जाता है। इस साल कोरोना महामारी के चलते इसका आयोजन आज किया जा रहा है। इस साल 27 जवानों को सम्मानित किया गया। इनमें 14 को वीरता के लिए पुलिस पदक और 3 रिटायर्ड सहित 13 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version