गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। शाह के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, आपदा मंत्री धन सिंह रावत भी हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हवाई सर्वेक्षण कर आपदा ग्रस्त इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हैं। आज सुबह 10 बजे के करीब गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना हुए।
जहां से जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, राज्यपाल,आपदा मंत्री धन सिंह रावत मौजूद हैं।
इसके बाद गृहमंत्री शाह 11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे। फिर 11:45 से 12:45 बजे तक करीब 1 घंटे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री और आपदा मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे। फिर दोपहर एक बजे गृहमंत्री अमित शाह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात्रि 11 बजकर 40 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजय कुमार, आपदा मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अनिल बलूनी, शासकीय प्रवक्ता और कबीना मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री विधायकों के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे 12:30 बजे के करीब राजभवन पहुंच रात्रि विश्राम किया।