नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद उप राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक से बात कर स्थिति की जानकारी ली है।
जम्मू-कश्मीर में बादल फटा, 4 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू जारी
शाह ने बुधवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और पुलिस महानिदेशक से बात की है। एस डी आर एफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, एनडीआरएफ भी वहाँ पहुँच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंची, एक दिन में 40 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़ जिले के डच्चन के होंजर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता है।