Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृह मंत्रालय ने वापस ली मुकुल रॉय की सुरक्षा, ‘दीदी’ ने दी ‘Y’ कैटेगरी का कवर

Mukul Roy

Mukul Roy

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में गए मुकुल रॉय की सुरक्षा को गृह मंत्रालय ने वापस ले लिया है। मुकुल रॉय ने टीएमसी में शामिल होने के बाद शनिवार को गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी सीआरपीएफ सुरक्षा वापस लेने के लिए कहा था। उन्हें पिछले शुक्रवार से बंगाल सरकार द्वारा वाई ग्रेड सुरक्षा प्रदान की गई है।

टीएमसी नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा हटाने को लेकर गृह मंत्रालय ने आदेश कल ही जारी कर दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा वापस लेने का आदेश कल जारी किया गया था और फिलहाल सीआरपीएफ सुरक्षा वापस लेने की प्रक्रिया में है. मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु की केंद्रीय सुरक्षा पिछले शनिवार को ही वापस ले ली गई थी।

यूपी में मिले मात्र 336 नए केस, रिकवरी रेट हुई 98.4 प्रतिशत

दरअसल, मुकुल रॉय ने टीएमसी में शामिल होने के बाद शनिवार को गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अपनी सीआरपीएफ सुरक्षा वापस लेने के लिए कहा था, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी किया है। उन्हें पिछले शुक्रवार से बंगाल सरकार द्वारा वाई ग्रेड सुरक्षा प्रदान की गई है।

Exit mobile version