Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्लैकहेड्स ने फेस पर जमा लिया है कब्जा, आज़माएं ये आसान उपाय

blackhead

blackheads

चहेरे की खूबसूरती बनाये रखने के लिए लडकिया कई कॉस्टमेटिक संसाधनों का उपयोग करती है।  लेकिन हर बार यह आप के बजट पर भरी पड़ जाता है।  व्यस्त जिंदगी में हर रोज़ हम अपने शरीर की खूबसूरती का ध्यान नही रख पा पाते है।  जिससे चहेरे पर काले धब्बे , डार्क सर्कल , कालापन , झारिया जैसी समस्या दिखने लग जाती है और हमारा चहेरे का ग्लो खो जाता है।  आमतौर पर लड़कियों में ब्लैकहेड्स (Blackheads)  की समस्या देखने को मिल ही जाती है। इससे ख़त्म करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे अपना कर आप खूबसूरत और आकर्षण नज़र आ सकते है।

1. ब्‍लैकहेड (Blackheads)  को हटाने में टूथपेस्ट अच्छा  होता है। टूथपेस्ट की एक पतली परत लेकर काले धब्बों पर लगाएं और 25 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छे इसे अच्छे से धो लें। इससे ब्लैक हेड्स धीरे धीरे कम हो जायेगे।

2. नींबू के रस में नमक मिलाकर ब्‍लैक हेड (Blackheads)  पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक रखें। इसके बाद त्वचा को गर्म पानी से धो लें।

3.  शहद से काले धब्बो पर हलके हाथ से मालिश करने से ब्‍लैकहेड ख़त्म हो जाते है।

4. आलूओं के छिलको को काले धब्बों पर रगड़कर लगाया जाए तो ब्लैक हेड्स तो ख़त्म होंगे ही साथ साथ त्वचा की रंगत  भी निखरेगी।

5. बेसिंग सोडे को हल्का सा पानी में मिलाकर लगाने से भी ब्लैकहेड्स (Blackheads)  को हटाने में फायदा मिलता है।

Exit mobile version