लखनऊ। नगराम इलाके के शुकलवा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से दो किसानों की झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर किसानों के मवेशी झुलसकर घायल हो गए और घरेलू सामन जलकर खाक हो गया।
थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि शुकलवा गांव निवासी दर्शन और दुर्गा प्रसाद किसान हैं। गांव में ही वह अपने परिवार समेत झोपड़ी में रहते हैं। मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से किसानों की झोपडिय़ों में आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विभत्स रूप ले लिया। आग की लपटें देख गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
महिला ने लगायी फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों ने लगाया देहज हत्या का आरोप
क्षेत्रिय लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर किसानों के गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो चुका था। आग की चपेट में आने से दर्शन की भैंस और पडिय़ा ग भीर रूप से झुलस कर घायल हो गई थीं।
एसडीएम मोहनलालगंज विकास सिंह का कहना है कि मौके पर लेखपाल को भेजकर किसानों के हुए नुकसान का आकलन कराकर पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।